11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

PM मोदी ने किया अष्टलक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ

नई दिल्ली। पिछली सरकारों ने विकास की बजाय वोट को तवज्जो दी और यही कारण है कि पूर्वोत्तर की कम जनसंख्या के चलते इन राज्यों के विकास से समझौता किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में आयोजित पूर्वोत्तर की जीवंतता सामने लाने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

पीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक समर्पित मंत्रालय का गठन किया और इसके विकास के लिए हर मंत्रालय का 20 प्रतिशत बजट निर्धारित किया। पिछले दशक में हमने पूर्वोत्तर के विकास की शानदार यात्रा देखी, लेकिन यह आसान नहीं थी।

विकास को वोट से तौला गया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की विकास गाथा से जोड़ने के लिए हर संभव कदम उठाए। उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय तक हमने देखा कि कैसे विकास को वोट से तौला गया। पूर्वोत्तर राज्यों के पास कम वोट और कम सीटें थीं, इसलिए पिछली सरकारों ने क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। पूरा यकीन है कि आने वाला समय पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर का है।

पहली बार अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन
मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु की तरह गुवाहाटी, शिलांग, इंफाल, ईटानगर और आइजवाल इस क्षेत्र के विकास के नए स्तंभ होंगे। पहली बार आयोजित किया जा रहा अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर तक चलेगा। इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की सुंदरता, विविधता, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित कर इस क्षेत्र की क्षमता सामने लाने का प्रयास किया गया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …