11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

राजस्थानी फोक को नई पहचान देने में जुटे अजीत बैंसला, लॉन्च किया नया गाना ‘तुम बदल गए राजा’

नई दिल्ली। राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। बैंसला म्यूजिक (Bainsla Music) के सुपरहिट गाने ‘तुम बदल गए राजा’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। यूट्यूब पर इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है। और यह हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

वायरल हो रहा गाना

इस गाने को डीजी मावई (Dg Mawai) और पीएस क्वीन (Ps queen) ने अपनी शानदार आवाज दी है। वहीं गरिमा चौधरी और पम्मी खटाना इसके मुख्य कलाकार हैं। इस गाने में एक लड़की लड़के से शिकायत करती हुई नजर आ रही है। गाने के बोल भी इसी हिसाब से लिखे गए हैं। लड़की शिकायत में कहती है कि राजा तुम बदल गए हो क्योंकि तेरे प्यार में कमी आ गई है। गाने की धुन में राजस्थानी फोक का क्लासिक टच और मॉडर्न बीट्स का बेहतरीन तालमेल है। इस गाने को एमजी फिल्म सिटी, जयपुर में शूट किया गया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …