नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में झगड़े तेज़ होते जा रहे हैं। अब ज्यादातर प्रतियोगी अपनी सीट पक्की करने में जुटे हुए हैं। मतभेदों की वजह से माहौल पहले से कहीं अधिक गर्म हो गया है। लेटस्ट प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला।
अविनाश ने पकड़ा दिग्विजय का कॉलर
इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है। इस बीच ईशा लगातार दिग्विजय से चुप रहने के लिए कहती हैं। अविनाश इस लड़ाई में कूद जाते हैं और दिग्विजय की शर्ट पकड़कर कहते हैं- तमीज में रह, तमीज में। रजत, दिग्विजय से कहते हैं कि तेरी गुंडा गर्दी शुरू हो गई? वहीं दूसरे घरवाले दोनों को अलग करने में लग जाते हैं। मामला बहुत ही इंटेंस हो जाता है। वहीं जैसे कि शो अपने 9वें हफ्ते में पहुंच गया है तो हर एक कंटेस्टेंट ये कोशिश कर रहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा समय के लिए घर में टिका रहे।