नई दिल्ली। बीती रात खबर आई कि कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। उनसे संपर्क किए हुए 24 घंटे हो चुके हैं और इसलिए उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से हर किसी को इस बात की चिंता हो रही थी कि एक्टर कहां हैं और वास्तव में अभिनेता के साथ क्या हुआ है?
बाद में, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि कॉमेडियन लापता नहीं थे। परिवार का उनसे कॉन्टेक्ट हो गया है। अब असल में उनके साथ क्या हुआ था और क्या है पूरा माजरा आइए आगे की कहानी में जानते हैं।
पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
कॉमेडियन की पत्नी ने बताया कि वो शो करने के लिए शहर से बाहर गए थे। उन्होंने 3 दिसंबर को ही वापस आने की बात कही थी। लेकिन जब उनका फोन बंद आया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।