11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘तुम्हें कभी सुना नहीं बेटा…’ बेबाक नाना ने इस बार Badshah के रैप का उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। भारतीय टेलीविजन पर पहली बार दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर इंडियन आइडल 15 (India Idol 15) के एक एपिसोड में शिरकत करेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला यह शो एक विशेष रूप से उनकी विरासत का जश्न मनाएगा। इस एपिसोड का नाम ‘बेबक नाना’है।

संगीत, मौज-मस्ती और हंसी से भरे इस शानदार शो में नाना अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास के कलाकार के साथ नजर आएंगे। इस दौरान उनके साथ उत्कर्ष शर्मा,सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा भी होंगे। इस दौरान इंडियन आइडल की बसंती कही जाने वाली रितिका राज बिंदिया चमकेगी और लेके पहला पहला प्यार गाना गाकर दर्शकों को चौंका देंगी। हर कोई उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले गाने को सुनकर हैरान रह जाएगा।

नाना पाटेकर ने कहा फिर से गाओ
वहीं इस दौरान वो रैपर बादशाह की सिंगिंग का भी मजाकर उड़ाते नजर आए। एपिसोड का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। रितिका की मां शो के जज बादशाह से सवाल पूछती हैं कि वह जो रैप करते हैं, वो कैसे कर लेते हैं? जैसे ही रैपर जवाब देने चले तो नाना पाटेकर ने उनकी बात को काटते हुए कहा, ‘मैंने तुझे कभी सुना नहीं है बेटा, किस तरह से होता है वो?’ अभिनेता के इस सवाल पर बादशाह कहते हैं, ‘जैसे आप अभी आए और मुझसे बहुत प्यार से मिले। अगर आप सुन लेते तो शायद नहीं मिलते।’

रैपर का जवाब सुनकर नाना पाटेकर अजीब सा एक्सप्रेशन देते हैं, जिसके बाद सिंगर की बोलती बंद हो जाती है। नाना पाटेकर रितिका की मां से कहते हैं कि बहन जी आप जो बोल रही हैं ना उसके पीछे अगर रिदम दें तो वो भी रैप ही बन जाएगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …