10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पुतिन ने एंजेला मर्केल से क्यों मांगी माफी?, कहा- नहीं थी मेरी यह मंशा

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने 2007 में एक बैठक में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए जानबूझकर अपने काले लैब्राडोर कोनी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका इरादा मर्केल को डराने का नहीं था। पुतिन ने यह बात एक जर्मन अखबार से इंटरव्यू के दौरान कही थी।

बता दें उस समय यह राजनयिक घटना काफी सुर्खियों में रही थी। मर्केल ने अपने नए संस्मरण “फ्रीडम” में लिखा है कि, यह जानते हुए कि पुतिन कभी-कभी विदेशी मेहमानों के साथ बैठकों में पालतू जानवरों को लाते हैं, उन्होंने पिछले साल एक सहयोगी से पुतिन की टीम से अनुरोध किया था कि वे कोनी को उनकी उपस्थिति में बाहर न लाएँ क्योंकि वह कुत्तों से डरती थी।

मर्केल के मुताबिक 1995 में उन पर एक कुत्ते ने हमला किया था, इसके बाद से कुत्तों से डरती हैं। जनवरी 2007 में जब पुतिन अपने बड़े काले लैब्राडोर कोनी को रूस के सोची में अपने निवास पर एक बैठक में लेकर आए, तो उनकी तस्वीर में वे स्पष्ट रूप से असहज दिख रही थीं और जब कुत्ता मर्केल की तरफ आ रहा था तब पुतिन मुस्करा रहे थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …