10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं को निशाना बना रहे चरमपंथी

नई दिल्ली। इस्कॉन इंडिया के संचार निदेशक युधिष्ठिर गोविंदा दास ने गुरुवार को प्रमु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की और इसके लिए बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की लंबे समय से चल रही गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रभु चिन्मय बांग्लादेश में हिंदुओं एवं मंदिरों की सुरक्षा की पैरोकारी करते रहे हैं।

बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की हरकतें लंबे समय से चल रही

युधिष्ठिर ने कहा, ‘चिन्मय कृष्ण बांग्लादेश में अन्य हिंदू संगठनों की तरह शांतिपूर्ण तरीके से यही मांग करते रहे हैं कि हिंदुओं व मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और हिंसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो। बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की हरकतें लंबे समय से चल रही हैं। नोआखली में कई मंदिरों पर हमला किया गया और हमारे दो लोगों की मौत हो गई। हाल में मेहरपुर में हमारे एक केंद्र पर भी हमला हुआ। हम बांग्लादेश में स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों सरकारों को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं।’

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘उनका एकमात्र उद्देश्य किसी तरह से वहां हिंदुओं और हिंदू संगठनों को प्रताडि़त करना है। ऐसे में हमारी सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। इस्कॉन में साधु-संत और अच्छी विचारधारा के लोग हैं। हिंदुओं को तोड़ने के लिए वहां ऐसी साजिशें रची जा रही हैं.. जब तक सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, वहां हिंदुओं का बुरा हाल होगा।’

सबरीमाला कर्म समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसजेआर कुमार ने कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रमों से स्पष्ट है कि उनका इरादा शेख हसीना को सत्ता से हटाना नहीं, बल्कि हिंदुओं को निशाना बनाना था। शुरुआत में उन्होंने हिंदुओं का ध्यान रखने का वादा किया था, लेकिन फिर वे मुकर गए।

बांग्लादेशी घुसपैठिए वापस भेजे जाएं : बासवराज
भाजपा सांसद व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह कड़ी कार्रवाई करे और बांग्लादेश से लगती सीमाओं को सील कर दे, भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करे और हर कीमत पर वापस भेजे। दूसरा संयुक्त राष्ट्र हस्तक्षेप करे और हिंदुओं पर हमले रोके। उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह पूरे समाज का ध्रुवीकरण और बांग्लादेश को इस्लामी राष्ट्र में बदलने का प्रयास कर रही है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …