नई दिल्ली। तुम्बाड फिल्म ने इस साल की री-रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म की कहानी को लोगों ने इतना प्यार दिया की मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी तो ये एक पीरियड ड्रामा हॉरर मूवी थी।
इसे सफलता मिलने के कई कारण थे जिसमें एक कारम इसमें दिखाए गए सीन्स और उन्हें शूट करने का तरीका। तुम्बाड की सिनेमेटोग्राफी पर काम करने वाले पंकज कपूर की मेहनत से ही फिल्म ने आज ये मुकाम हासिल किया है। अब पंकज अपने टैलेंट का इस्तेमाल अपनी आने वाली फिल्म कोन्याक में करने वाले हैं।
कौन लिखेगा कोन्याक की कहानी?
‘कोन्याक’ की कहानी को उद्धव घोष लिखने वाले हैं। फिल्म में एक युवा आदिवासी योद्धा की कहानी दिखाई जाने वाली है जो फ्यूचर में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लग जाता है। उसे आने वाले समय में अपने परिवार को बचाने के लिए अन्य जनजाति के लोगों से लड़ना होगा।