10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

इजरायल-हिजबुल्लाह का सीजफायर, क्या हैं डील की शर्तें; ईरान के लिए बढ़ेगा खतरा? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम से जुड़ी सहमति बन गई है। ये युद्धविराम समझौता मध्य पूर्व में शांति के लिए किए गए एलान के बाद शुरू किया गया है। वहीं गाजा में लड़ाई जारी रहेगी, गाजा में इजरायल ने फलस्तीनी हमास समूह को नष्ट करने की कसम खाई है।

इजरायली कैबिनेट ने कल शाम 10-1 के वोट से अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते को मंजूरी दे दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने “अच्छी खबर” का एलान करते हुए कहा कि संघर्ष विराम सुबह 4 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) से प्रभावी होगा और यह लेबनान के लिए एक नई शुरुआत है।
हिजबुल्लाह, एकमात्र सशस्त्र समूह जिसने 1990 में लेबनानी गृहयुद्ध के बाद अपने हथियार सौंपने से इनकार कर दिया था, संघर्ष विराम वार्ता के दौरान मौजूद नहीं था। लेबनानी संसदीय अध्यक्ष नबीह बेरी ने हिजबुल्लाह की ओर से वार्ता में भाग लिया।

एक अधिकारी ने कहा, संघर्ष विराम के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी बंद रहेगी। हालांकि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह के किसी भी उल्लंघन पर इजरायल की ओर से जोरदार जवाबी कार्रवाई होगी।

अधिकारी ने आगे ये भी कहा, संघर्ष विराम उन्हें गाजा और “ईरानी खतरे” पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा। जिससे इजरायली सेना को फिर से आपूर्ति करने का समय मिल जाएगा। नेतन्याहू ने कहा, “जब हिजबुल्लाह तस्वीर से बाहर हो जाएगा, तो हमास लड़ाई में अकेला रह जाएगा। उस पर हमारा दबाव बढ़ जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम हमास को खत्म करने का काम पूरा करेंगे, हम अपने सभी बंधकों को घर लाएंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इजरायल के लिए खतरा न बने और हम उत्तर के निवासियों को सुरक्षित घर वापस लौटाएंगे।”

एक अधिकारी ने कहा, संघर्ष विराम के हिस्से के रूप में, लेबनानी सेनाएं 60 दिनों के दौरान दक्षिण की ओर अपनी तैनाती शुरू करेंगी, जिससे इजरायल की लेबनानी क्षेत्र से वापसी होगी। समझौते के तहत हिजबुल्लाह को दक्षिणी सीमा से पीछे हटने और लितानी नदी की ओर बढ़ने की भी आवश्यकता है।

युद्धविराम का एलान सितंबर के बाद से बेरूत में सबसे भारी इजरायली हमले के दिन के बाद हुआ था। बुधवार की सुबह भी, युद्धविराम शुरू होने से एक घंटे से भी कम समय पहले, इजरायली सेना द्वारा निकासी के आदेश के लगभग दो घंटे बाद, दक्षिण बेरूत में हवाई हमले किए गए।

पूरे मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ा हुआ है और इजरायल गाजा में हमास और लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह से लड़ रहा है। इन समूहों को समर्थन देने को लेकर इजरायल और ईरान के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि युद्धविराम गाजा में शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए बनाया गया था और अमेरिका और उसके सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायता प्रदान करेंगे कि समझौते को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि लेबनान युद्धविराम गाजा में शत्रुता की समाप्ति सुनिश्चित करने और बंधकों को मुक्त कराने की दिशा में एक “कदम का पत्थर” हो सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …