10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान ने इसी साल उदयपुर में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच नुपुर शिखरे के साथ सात फेरे लिए थे। उस समय शादी से जुड़ी कई फोटो वीडियो सामने आए थे।

इसके अलावा खुद आइरा भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके दोस्त कपल को शादी की बधाइयां दे रहा है। इसी दौरान आमिर खान को रोते हुए देखा गया।

आइरा ने दिखाई शादी की अनदेखी झलक
आइरा खान और नुपुर शिखरे ने उदयपुर में हुई अपनी शादी से जुड़ा 11 मिनट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में आइरा ने लिखा, “मैं चाहती थी कि पूरी दुनिया उन वादों को जाने को जानें जो हमसे शादी के दौरान किए गए थे। क्योंकि वे बेहद खूबसूरत थे। हम दोनों लकी हैं जो हमे इतने प्यारे लोग मिले। आगे उन्होंने जैन मैरी को उनके बारे में खास बातें कहने के लिए थैंक्यू भी लिखा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …