नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर पहले ही काफी बज बन चुका है। वहीं इसके ट्रेलर ने मेकर्स के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। वहीं बीते दिनों पुष्पा 2:द रूल के निर्माताओं ने नए गाने किसिक को लॉन्च करने के लिए रविवार को चेन्नई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद के साथ अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला भी उपस्थित थे। सीक्वल पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कम्पोजर देवी श्री प्रसाद ने कई सारी बातें बोलीं।
देवी श्री प्रसाद ने बताई सच्चाई
दरअसल पिछले काफी समय से इस तरह की खबर आ रही थी कि म्यूजिशियन और मेकर्स के बीच काफी अनबन चल रही है। पहले खबर आई किमाइथ्री मूवी मेकर्स ने Thaman, Ajaneesh Lokanath और Sam CS को ‘पुष्पा 2’ का बैकग्राउंड म्यूजिक संभालने को कहा। फिर खबर आई कि देवी प्रसाद को अजीत की फिल्म ‘गुड बैड अगली’ से भी रिप्लेस कर दिया गया है। अब इस इवेंट में इन सभी बातों को कुबूल करते हुए उन्होंने बताया कि इस बात में कितनी सच्चाई है।