नई दिल्ली। आईपीएल मेगा नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई, लेकिन पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ज्यादा एक्टिव नहीं दिखी। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में तो ये टीम बोली लगाने से बचती दिखी। लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर इस टीम ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई और अपने एक पुराने खिलाड़ी को अपने पास ही रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स से लड़ाई लड़ी। ये खिलाड़ी है नमन धीर।
नमन धीर पिछले सीजन भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इस साल भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ रखना चाहती थी और इसलिए उसने राजस्थान की सारी चाल फेल करते हुए इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा।