मणिपुर के एक मंत्री ने भीड़ के हमले से बचने के लिए अपनै पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार कराया है। सुरक्षाकर्मियों के लिए अस्थायी बंकर की व्यवस्था भी की गई है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्री एल सुसिंद्रो मैतेयी का घर इंफाल पूर्वी जिले के खुरई में है। यहां 16 नवंबर को भीड़ ने हमला किया था। मंत्री ने बताया कि पिछले साल तीन मई को हुए हमले के बाद से तीसरी बार 16 नवंबर को उनकी संपत्तियों पर हमला किया गया, जबकि पुलिस ने 16 नवंबर को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमले के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की हुई पहचान
प्रदर्शनकारियों ने छह लापता लोगों के शव मिलने पर इनके घरों को निशाना बनाया था। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि 16 नवंबर को प्रदर्शनों के दौरान मंत्रियों और विधायकों के घरों को निशाना बनाने वालों की पहचान कर ली गई है। इस बीच, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि राज्य में गत वर्ष मई से भड़की हिंसा में अब तक 258 लोगों की जान जा चुकी है।