11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

PM Modi के सात मंत्र से करीब आएंगे सात समुंदर पार के कैरिबियाई देश

नई दिल्ली। कैरिबियन सागर में स्थित जमैका, सेंट मार्टिन, एंटीगुआ जैसे देश भारत के क्रिकेट प्रेमी वेस्टइंडीज खिलाडि़यों की वजह से ही जानते थे लेकिन अब इन देशों का महत्व वैश्विक मंच पर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने कैरिबियाई देशों के साथ भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए सात सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया है। यह प्रस्ताव उन्होंने बुधवार को गयाना में आयोजित दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में रखा।

पाँच वर्षों में विश्व में अनेक बदलाव आए

पांच वर्ष के अंतराल पर आयोजित इस बैठक के बारे में मोदी ने कहा कि, “इन पाँच वर्षों में विश्व में अनेक बदलाव आए हैं, मानवता को अनेक तनावों और संकटों का सामना करना पड़ा है। इनका सबसे बड़ा और नकारात्मक प्रभाव हम जैसे ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा है। इसलिए भारत ने सदैव कैरीकॉम के साथ मिलकर साझा चुनौतियों से निपटने का प्रयास किया है।”

पीएम मोदी ने रखा सात सूत्रीय प्रस्ताव
पीएम मोदी ने जो सात सूत्रीय प्रस्ताव रखे हैं उसमें पहला है क्षमता को मजबूत करना। इसके तहत भारत ने इस क्षेत्र के 1000 और छात्रों को छात्रवृति देने का ऐलान किया है। साथ ही बेलीज में भारत द्वारा निर्मित प्रौद्योगिक विकास केंद्र का विकास भी किया जाएगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …