11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बाइडन के बुढ़ापे पर टिप्पणी कर घिरे राहुल, सार्वजनिक माफी की मांग

नई दिल्ली। मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के एक संगठन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की संज्ञानात्मक क्षमताओं (कॉगनेटिव एबिल्टीज) पर उनकी कथित टिप्पणियों से चिंतित हैं, जो कि उनके मुताबिक काफी असंवेदनशील है।

54 वर्षीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह टिप्पणियां 16 नवंबर को महाराष्ट्र के अमरावती में एक रैली के दौरान की थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की याद्दाश्त की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से की थी। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ-भारत) के अखिल भारतीय अध्यक्ष सीबी त्रिपाठी ने राहुल गांधी की मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में राहुल गांधी से अपनी टिप्पणियों पर विचार करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आग्रह किया।

टिप्पणी को वरिष्ठ नागरिकों के लिए बताया अपमानजनक
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से उम्र बढ़ने और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य के बारे में हानिकारक रुढ़िवादिता को बढ़ावा मिल सकता है। यह टिप्पणी न केवल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए, बल्कि भारत में कई वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अपमानजनक थी, जो स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस तरह की टिप्पणियां भारतीय मूल्यों के विपरीत हैं, जो बुजुर्गों के सम्मान देने पर जोर देता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …