नई दिल्ली। एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया अस्तित्व…एक प्रेम कहानी और दिल संभल जा जरा जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उन्हें टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा लोकप्रियता मिली। निक्की एक समय फिल्म शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थीं जिसका किस्सा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनाया।
अस्पताल में मुझसे मिलने आए शाह रुख खान
निक्की अनेजा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक कार से मेरा एक्सीडेंट हो गया था जिसने मुझे काफी दूर तक घसीटा। मुझे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में रही थी। उस मंजर को याद करते हुए निक्की ने कहा, मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। मेरा इलाज चल रहा था और मैं बेसुध थी। एक रात मैं अचानक उठी और देखा कि शाह रुख खान अस्पताल में मेरे बिस्तर के बगल में बैठे हैं। मुझे लगा कि शायद मैं बहुत ज्यादा दवाई ले रही हूं जिसकी वजह से मुझे नशा हो रहा है और मुझे शाह रुख खान दिख रहे हैं।