नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिंघम अगेन की रिलीज से पहले अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली इस मूवी में निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बार अजय देवगन की पुलिस फोर्स को और भी बड़ा करते हुए टीम में कई सुपरस्टार्स एक्टर को शामिल किया।
फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखकर हर किसी को यही लगा था कि कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड लिखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पिछले दो वीकेंड शानदार परफॉर्म करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में रिलीज के 18वें दिन भारी गिरावट आई और मूवी का कलेक्शन लाखों में आ गिरा।
जिसे देखते हुए लगा कि फिल्म का खाता अब जल्द ही बंद हो जाएगा। हालांकि, 20वें दिन के कलेक्शन के बाद मेकर्स ने एक बड़ी सी राहत की सांस जरूर ली होगी, क्योंकि मूवी की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है।