जार्जटाउन (गुयाना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना पहुंचे। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकान मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली भी वहां मौजूद थीं।
पीएम मोदी को भारत-गुयाना के घनिष्ठ संबंधों के प्रमाण के रूप में ‘जार्जटाउन शहर की चाबी’ भी सौंपी गई। 56 वर्षों में कैरेबियाई देश गुयाना की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले वर्ष 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वहां गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना पहुंचे हैं और वह गुरुवार तक वहां रहेंगे।
पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘थोड़ी देर पहले गुयाना पहुंचा हूं। हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी।’ भारत के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के साथ तस्वीरें भी साझा कीं और इसे ‘खास स्वागत’ बताया।