12:55 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

‘दुआओं में याद रखना… ‘ AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट

नई दिल्ली। एआर रहमान (AR Rahman)की पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की जहां रहमान की पत्नी सायरा की वकील वंदना शाह ने एक स्टेटमेंट जारी की।

क्यों लिया रहमान और सायरा ने अलग होने का फैसला?
इसमें कहा गया, “शादी के इतने सालों बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद आया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है।” सायरा और एआर रहमान के इस फैसले से हर कोई हैरान है। दोनों ने जल्दबाजी नहीं बल्कि बहुत सोच समझकर अलग होने का फैसला लिया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …