10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

SpaceX के रॉकेट से लॉन्च हुई भारतीय सैटेलाइट GSAT-20, इंटरनेट सुविधा होगी बेहतर

वाशिंगटन। SpaceX launch ISRO satellite GSAT 20 दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से आज भारत के सबसे उन्नत संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटेलाइट) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गया है। सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से प्रक्षेपित किया गया।

स्पेसएक्स की मदद से हुई लॉन्चिंग
मंगलवार को मध्यरात्रि में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे परिष्कृत संचार उपग्रह GSAT-20 (GSAT N-2) एलन मस्क के स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार होकर अपनी 396वीं उड़ान पर बाहरी अंतरिक्ष में अपनी 34 मिनट की यात्रा के लिए रवाना हुआ।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन दुरैराज ने कहा कि लॉन्चिंग सफल रही है।
क्यों खास है GSAT N-2 सैटेलाइट?

GSAT N-2 सैटेलाइट दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट प्रदान करेगा। उपग्रह 32 उपयोगकर्ता बीम से सुसज्जित है, जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र पर आठ संकीर्ण स्पॉट बीम तथा शेष भारत में 24 विस्तृत स्पॉट बीम शामिल हैं।
इन 32 बीम को भारत की मुख्य भूमि में स्थित हब स्टेशनों द्वारा स्पोर्ट किया जाएगा। यह इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी को सक्षम करने में भी मदद करेगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …