10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Pushpa 2: ‘पुष्पा- द रूल’ के ट्रेलर लॉन्च पर मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा- द रूल का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके लिए पटना का गांधी मैदान में एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट भी मेकर्स की तरफ से प्लान किया गया। जिसमें भारी तादाद में जनता शामिल हुई है।

खबर है कि अपने फेवरेट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और गांधी मैदान में अफरा-तफरी मच गई है। जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज किया गया। आइए मामले के विस्तार से जानते हैं।

अल्लू अर्जन के फैंस पर बरसीं लाठियां
17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) लॉन्च इवेंट में शामिल होने के एक लिए एक साथ आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि लोगों की ये भारी भीड़ कितनी अधिक थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …