इजरायल से ईरान के बढ़ते तनाव के बीच ईरान की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई कोमा में चले गए हैं और ‘गंभीर रूप से बीमार’हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अचानक बेटे को अपना उत्तराधिकारी चुन पूरी दुनिया को चौंका दिया है। खामेनेई ने अपने बेटे मोजतबा को अपनी गद्दी सौंपी है।
बता दें कि यह बात इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट न्यूज ने ईरान इंटरनेशनल के हवाले से कही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अधिकारियों ने पिछले महीने एक सीक्रेट मीटिंग के दौरान खामेनेई के उत्तराधिकारी का चुनाव किया।
खामेनेई ने मोजतबा अमानी के साथ की बैठक
खामेनेई के एक्स अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई है। फोटो में वह लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी से उनके कार्यालय में बात करते नजर आ रहे हैं। फारसी में लिखा है,”इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला खामेनेई ने आज दोपहर में लेबनान में ईरान के इस्लामी गणराज्य के अनुभवी राजदूत मोजतबा अमानी से मुलाकात की और दैनिक बैठकों के मौके पर उनसे बातचीत की।”