नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर उनके पोस्ट की चर्चा होती है। इस बीच उन्होंने एक ऐसा दावा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता थरूर ने बताया कि उन्होंने एक बार ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या कम होने के बारे में जिक्र किया था। हालांकि, इस पत्र के बदले में एक वकील का पत्र प्राप्त हुआ- जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि कोई समस्या नहीं है जिस कारण फॉलोवर्स कम हो रहे हैं।
घटते फॉलोवर्स से परेशान हैं शशि थरूर!
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के 8.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे हमेशा एक्स पर एक्टिव भी रहते हैं। इस बीच एक यूजर ने एलन मस्क और एक्स को टैग करते हुए लिखा कि हमें कौन बता सकता है, क्यों विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा अत्यधिक पसंद किए जाने के बावजूद, डॉ. शशि थरूर 8.4M फॉलोअर्स पर अटके हुए हैं? इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रश्न अच्छा है, लेकिन ये मामला करीब 4 साल पुराना है।
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पुराने ट्विटर इंडिया के एक सूत्र ने मुझे बताया कि एक समस्या थी जिसे वह समझ नहीं सके: उन्होंने छह महीने में मेरे दैनिक आंकड़ों की समीक्षा की और एक अजीब पैटर्न पाया – मेरे फॉलोवर्स की संख्या प्रति दिन 1000 से अधिक बढ़ रही थी. वहीं, हर दिन लगभग 60 – 70 लोग मुझे अनफॉलो कर रहे थे। लेकिन मेरे कुल फॉलोअर्स की संख्या 8.4 मिलियन से ऊपर नहीं गई।