2:02 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

केंद्र सरकार ने मेघालय के विद्रोही संगठन एचएनएलसी पर लगाया प्रतिबंध, गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को मेघालय स्थित विद्रोही समूह हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) पर ¨हसक घटनाओं और भारत की संप्रभुता व अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

इस संगठन ने नागरिकों को डराना-धमकाना जारी रखा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि केंद्र सरकार की राय है कि एचएनएलसी ने मेघालय के उन क्षेत्रों को अलग करना चाहता है, जिनमें मुख्य रूप से खासी और जैंतिया जनजातियां निवास करती हैं। एचएनएलसी धन उगाही के लिए नागरिकों को डराना-धमकाना जारी रखा है।

सुरक्षा बलों ने संगठन के 73 कैडरों को भी गिरफ्तार किया
इसमें कहा गया है कि यह समूह जबरन वसूली और धमकी देने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य विद्रोही समूहों के साथ भी संबंध बनाए हुए है। नवंबर 2019 से जून 2024 की अवधि के दौरान मेघालय में विस्फोट करने या विस्फोटक लगाने के कई मामलों सहित 48 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षा बलों ने संगठन के 73 कैडरों को भी गिरफ्तार किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …