नई दिल्ली। Singham Again Box Office Collection Day 12: एक्शन थ्रिलर और बिग बजट फिल्म के तौर पर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर सिंघम अगेन की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। रिलीज के दूसरे वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली ये मूवी जल्द ही दूसरा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। लेकिन बीते रविवार के बाद से सिंघम अगेन की कमाई का ग्राफ हर रोज नीचे गिरता दिख रहा है, जो मेकर्स की टेंशन को बढ़ा रहा है।
इस बीच सिंघम अगेन के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं, जो फिल्म का ताजा हाल बयां कर रहे हैं।
12वें दिन सिंघम अगेन की कमाई रही इतनी
दीवाली के अवसर पर सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी सिंघम की तीसरी किस्त के आधार पर फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पहले दिन 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन अब दूसरे वीकेंड के बाद ये दावेदारी कमजोर पड़ती दिख रही है।