11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

कौन हैं पाकिस्तान की वायरल गर्ल इमशा रहमान? लीक वीडियो को लेकर चर्चा में हसीना

नई दिल्ली। Imsha Rehman Leak MMS Video: मौजूदा समय में पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इमशा रहमान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा, जिसकी वजह एक प्राइवेट एमएमएस (Imsha Rehman MMS Video) वीडियो बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस लीक वीडियो में नजर आने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी हसीना इमशा रहमान हैं।

इसके बाद हर कोई किसी में इमशा के बारे में जानने में होड़ मच गई है। ऐसे में हम आपको इनके बारे में पूरी डिटेल देने जा रहे हैं कि ये कौन हैं और क्या करती हैं।
कौन हैं इमशा रहमान
दरअसल इमशा रहमान (Imsha Rehman) मूल रूप से पाकिस्तान (Pakistan) की रहने वाली हैं। 22 साल की इमशा का जन्म उत्तर पाकिस्तान के इलाके में हुआ है। लंबे समय से वह पाकिस्तान की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फुलएंसर के तौर पर जानी जाती हैं। इतना ही नहीं टिकटॉस्ट (Tiktok) स्टार के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने कमाल के कंटेंट की वजह से इमशा रहमान फैंस को पसंद आती है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …