तेल अवीव। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हुए पेजर अटैक पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पहली बार बयान आया है। इजरायल ने आज एक बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा कि इसकी मंजूरी प्रधानमंत्री कार्यालय से ही दी गई थी।
नेतन्याहू बोले- हां मैंने ही दी थी मंजूरी
नेतन्याहू ने आज स्वीकार किया है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों को “मंजूरी” दी थी, जिसमें दो महीने पहले ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए थे।
इजरायल के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी।
17 सितंबर को हुआ था हमला