पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। मगर उनकी बधाई पर विवाद शुरू हो गया है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। मगर पाकिस्तान में मौजूदा समय में एक्स पर बैन लगा है। लोगों का कहना है कि जब प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा है तो प्रधानमंत्री कैसे एक्स पर बधाई मैसेज पोस्ट कर सकते हैं?
शहबाज शरीफ ने पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”
शहबाज शरीफ के पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी नोट भी आ रहा है। इसमें लिखा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वास्तव में एक वीपीएन के माध्यम से प्लेटफॉर्म तक पहुंच रहे हैं। यह पाकिस्तान के कानूनी के अनुसार राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।