2:47 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

खत्म हुआ इंतजार…! आ गया Stranger Things Season 5 का फाइनल एपिसोड, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स के फैंस,तैयार हो जाइए! स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और लास्ट सीजन आधिकारिक तौर पर 2025 में वापसी करने वाला है। 6 नवंबर को “In the fall of 1987” के नाम से इसका एक नया टीजर जारी किया गया। आखिरी सीजन होने की वजह से इसको लेकर अलग ही हाइप बना हुआ है।

नेटफ्लिक्स और डफर ब्रदर्स सीरीज को लेकर काफी अपडेट देते रहते हैं। टीजर में 5 एपिसोड के टाइटल के साथ फाइनल रिलीज डेट का एलान किया गया। इसका टाइटल द क्रॉल’, द वैनिशिंग ऑफ, द टर्नबो ट्रैप, सॉर्सेरर, शॉक जॉक, एस्केप फ्रॉम कैमाजोट्ज,द ब्रिज और द राइटसाइड अप है।
टीजर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
सारे ही टाइटल्स ने फैंस के अंदर अलग ही एक्साइटमेंट जगा दी है। वहीं दूसरा टाइटल जिसका शीर्षक द वैनिशिंग ऑफ ___ ने उनके अंदर एक अलग ही जिज्ञासा पैदा कर दी है। फैंस अब ये सोच रहे हैं कि कौन आएगा और क्या गायब होगा कुछ पता नहीं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …