नई दिल्ली। Ben Stokes IPL 2025 Mega Auction। इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया। वह अपने वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं और इस वजह से वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे।
हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है। इस बार इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं। उन्होंने खुद को 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में रखा है।
वहीं,बेन स्टोक्स की बात करें तो आखिरी बार आईपीएल 2023 में वह सीएसके का हिस्सा थे, लेकिन वह टूर्नामेंट के दौरान इंजर्ड हो गए थे और घुटने की इंजरी के चलते उन्होंने सीजन में केवल दो मैच खेले थे।