11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

लद्दाख में विशाल सौर टेलीस्कोप बनाएगा भारत, सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने में मिलेगा मदद

नई दिल्ली। सूर्य पर नजर रखने के लिए भारत लद्दाख में नेशनल लार्ज सोलर टेलीस्कोप (एनएलएसटी) स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना का नेतृत्व भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आइआइए), बेंगलुरु की निदेशक प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम कर रही हैं। इस परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। हालांकि परियोजना को अंतिम मंजूरी का इंतजार है।

सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने और उसपर शोध करने में भी मदद मिलेगी
आइआइए के अनुसार, इस टेलीस्कोप पर दो मीटर का रिफ्लेक्टर लगा होगा जिससे विज्ञानियों को सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने और उसपर शोध करने में भी मदद मिलेगी। दूरबीन लगभग 4,200 मीटर की ऊंचाई पर लद्दाख के मेराक में पैंगोंग झील के तट पर स्थापित किया जाना है।
सौर चुंबकीय क्षेत्रों की उत्पत्ति और गतिशीलता के बारे में मिलेगी सटीक जानकारी
आईआईए के अनुसार, नेशनल लार्ज सोलर टेलीस्कोप दो-मीटर क्लास ऑप्टिकल और निकट इन्फ्रा-रेड (आईआर) अवलोकन सुविधा होगी। इसे 0.1-0.3 आर्क-सेकंड के स्थानिक रिजॉल्यूशन पर सौर चुंबकीय क्षेत्रों की उत्पत्ति और गतिशीलता से संबंधित प्रमुख वैज्ञानिक मुद्दों की एक श्रृंखला को संबोधित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …