10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए पाकिस्तान से मंगाए गए थे हथियार? हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

एनसीपी नेता हत्याकांड की गुत्थी लंबी होती जा रही है और मुंबई पुलिस लगातार इसे सुलझाने का प्रयास कर रही है। अब जानकारी मिली है कि पुलिस को शक है कि हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भी हो सकती है।

एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाला से बताया कि मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारत में बंदूकें भेजी थीं। जाहिर तौर पर पुलिस को कुछ सबूत मिले होंगें, जिसने इस ओर इशारा किया होगा और शक पैदा किया होगा। साथ ही पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि हत्याकांड में तीन नहीं, बल्कि चार बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था।

राजस्थान पुलिस को भेजी गई तस्वीर
जानकारी के मुताबिक बंदूकों की तस्वीर राजस्थान पुलिस को भी भेजी गई है। वहीं रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर अन्य सभी आरोपियों के संपर्क में था और उसने उन्हें काम पूरा होने पर मोटी रकम देने और विदेश यात्रा कराने का वादा किया था।

इधर, पुलिस ने हत्याकांड में गिरफ्तार नौ आरोपियों को शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों की पुलिस रिमांड 26 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नौ आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निसाद (26), प्रवीण लोनकर (30), नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसन पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43) शामिल हैं।

पुलिस ने रिमांड तीन दिन की और मांगी थी रिमांड
पुलिस ने तीन दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की। हालांकि, अदालत ने इसे एक दिन बढ़ाकर शनिवार तक कर दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई। इनमें से गुरमेल और धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शिवकुमार अभी भी फरार है।

स्क्रैप डीलर ने की थी वित्तीय मदद
मामले में पुलिस ने पुणे के प्रवीण लोनकर के भाई शुभम को भी गिरफ्तार किया है, जिसका कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई से संबंध है। पुलिस के अनुसार, पुणे के एक स्क्रैप डीलर हरीश कुमार निसाद ने इस ऑपरेशन के लिए वित्तीय मदद की थी। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम के साथ-साथ मुख्य आरोपी शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर फिलहाल फरार हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …