नई दिल्ली। 23 अक्टूबर को MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 आयोजित किया गया था। इसमें दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो का प्रीमियर रखा गया था। इसमें हिस्सा लेने बॉलीवुड जोड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पहुंचे हुए थे। यह जोड़ी रेड कार्पेट पर अपने सिग्नेचर फैशन सेंस और कैमरा के लिए पोज करती नजर आई।
डिंपल ने किया अपनी बेटी को ट्रोल
इस दौरान ट्विंकल ने एक शानदार पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी और बालों में लगी एसेसरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। अक्षय कुमार ने ग्रे कलर का सूट पहना था जिसे उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ पेयर किया था। कपल जब कैमरे के आगे पोज कर रहे थे तो सभी की निगाहें उन पर जा टिकी। वहीं इस बीच एक बवाल भी हो गया। डिंपल कपाड़िया से जब पैपराजी ने ट्विंकल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने हंसी-मजाक में बेटी ट्विंकल को सबके सामने ट्रोल कर दिया। डिंपल का ये अंदाज देख यूजर्स हैरान रह गए। उन्होंने डिंपल की तुलना जया बच्चन के साथ करनी शुरू कर दी।