10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘मुझसे पैसे लेता था, काम करने पर चिल्लाता था’, नीना गुप्ता को याद आए मुंबई में एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग बिताए दिन

नई दिल्ली। नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘गुडबाय’, ‘ऊंचाई’ सहित कई मूवीज में काम किया है। बड़े पर्दे के अलावा वह ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं। नीना गुप्ता करीब चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह अक्सर इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किसी न किसी हिस्से का खुलासा करती रहती हैं।

नीना गुप्ता ने पर्सनल लाइफ पर की बात
नीना गुप्ता ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह सालों पहले अपने तब के ब्वॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आई थीं। दोनों के पास काम नहीं था और मुंबई में गुजारे के लिए पैसों का इंतजाम करना बेहद जरूरी था। वह एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई आई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने पृथ्वी थिएटर में वेटर की नौकरी तक की।

पृथ्वी थिएटर में बनाया भरता
‘पंचायत’ एक्ट्रेस ने कहा कि वह पृथ्वी थिएटर में शाम के समय में भरता बनाया करती थीं। इसके बदले में मालिक उन्हें फ्री में खाना देता था। काम खत्म करने के बाद वह वहां घूमा करती थीं। नीना ने कहा कि वह इस फिराक में होती थीं कि कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर उन्हें देख ले और उन्हें काम दे दे।

सिगरेट के लिए पैसे मांगता था ब्वॉयफ्रेंड
एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया- एक दिन मेरा ब्वॉयफ्रेंड आया, उसे देख मुझे ऐसा लगा जैसे वह नशे में हो। वो मुझपर खूब चिल्लाया। मैं मेहनत कर रही थी और वह मुझसे कह रहा था कि मैं दिल्ली से मुंबई वेटर बनने के लिए आई हूं क्या। तब मैंने उससे कहा कि कम से कम मैं काम कर रही हूं और तुम मुझसे सिगरेट के पैसे मांग रहे हो! भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मैंने उससे कभी शादी नहीं की।

किसी से उधार लेना पसंद नहीं
नीना ने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड संग उनके रिश्ते के खत्म होने की वजह भी यही थी। इसलिए वह कभी किसी से उधार नहीं लेतीं। एक बार उधार लेने के बाद आप चाहे कितना भी एक्सप्लेन करिये, सामने वाला बस अपने पैसे वापस लौटने के इंतजार में रहता है। इसलिए पैसों के मामले में सतर्कता रखनी चाहिए। इसे किसी भी रिश्ते में नहीं लाना चाहिए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …