नई दिल्ली । मुंबई सेलेक्शन कमेटी ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रणजी ट्रॉफी में अपने अगले गेम से पहले ड्रॉप कर दिया। पृथ्वी को ड्रॉप करने के पीछे की वजह उनकी खराब फिटनेस भी रही। मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अपना पहला मुकाबले में हार का सामना किया।
इसके बाद दूसरे मैच में जीत के साथ मुंबई की टीम ने वापसी की। अब मुंबई की टीम का अगला मैच 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच में त्रिपुरा के खिलाफ होना है।