11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

69 साल की उम्र में Anupam Kher का छलका दर्द, खलती है अपने बच्चे की कमी

नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसको लेकर वह चर्चा में आ गए हैं। इमरजेंसी एक्टर ने सालों बाद दर्द बयां कि है कि उन्हें अपने बच्चे की कमी खलती है।

अनुपम खेर अपनी जिंदगी में दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी मधुमालती कपूर से साल 1979 में हुई थी जो एक साल में ही खत्म हो गई है। साल 1985 में उन्होंने एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) से शादी की थी, जिनकी पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी। गौतम से किरण के एक बेटा सिकंदर खेर है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …