12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

‘बहरूपिया है ये आदमी…’ Vicky Kaushal के करवाचौथ के लुक को देखकर चौंके फैंस

नई दिल्ली। इस बार का करवाचौथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए स्पेशल रहा। इस साल न्यूली मैरिड कपल्स के लिए ये उनका पहला करवाचौथ था। तो वहीं कुछ ने परिवार और फैमिली के साथ। लेकिन एक सेलेब्स जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थे पॉवर कपल विक्की और कटरीना।

कटरीना हर बार परिवार के साथ करवाचौथ मनाने के बाद स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने लाल साड़ी में कटरीना काफी ज्यादा खूबसूरत लगीं जबकि विक्की व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। इन फोटोज में फैंस ने एक अलग ही बात नोटिस की और वो थे विक्की कौशल।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …