ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा है कि देश छोड़ने से पहले शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का उनके पास कोई दस्तावेजी सुबूत नहीं है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने तत्कालीन शेख हसीना सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया था। स्थिति बेकाबू होने के बाद प्रधानमंत्री हसीना ने पांच अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ली थी। राष्ट्रपति का बयान इसी संदर्भ में आया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने सुना है कि हसीना ने देश छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनके पास इसके दस्तावेजी सुबूत नहीं हैं। बहुत प्रयास के बावजूद उन्हें इससे संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। उन्होंने कहा है कि शायद शेख हसीना के पास समय नहीं था।