हवाना। लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा इन दिनों भयंकर बिजली संकट से गुजर रहा है। क्यूबा के मुख्य एनर्जी प्लांट एंटोनियो गिटारस पावर प्लांट में खराबी आ गई जिसके कारण क्यूबा के करोड़ों लोग तीसरे दिन भी देशव्यापी ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं। रॉयटर के मुताबिक, 24 घंटे ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या जस के तस है। हालांकि ग्रिड को तीन बार ठीक किया जा चुका है लेकिन बार-बार खराबी आ रही है।
समस्या को जल्द ठीक करा लिया जाएगा
19 अक्टूबर 2024 को हवाना में राष्ट्रव्यापी ब्लैकआउट हुआ इसके दूसरे दिन लोग कार की लाइट का उपयोग करते हुए अपने दिनचर्या के काम करते देखे गए। क्यूबा के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक इलेक्ट्रिक ग्रिड बंद होने से द्वीप के प्रमुख बिजली संयंत्रों में से एक एंटोनियो गुइटरस पावर प्लांट ठप हो गया, जिससे देश में ब्लैकआउट हो गया, मंत्रालय का कहना है कि समस्या को जल्द ठीक करा लिया जाएगा।