नई दिल्ली। फेमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने इस बार हॉटसीट पर ‘मंजुलिका’ और ‘रुह बाबा’ बैठे नजर आए। विद्या बालन (Vidya Balan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बिग बी के सामने बैठ ढेर सारी मस्ती की।
अमिताभ बच्चन अक्सर कंटेस्टेंट्स से उनके बारे में कुछ न कुछ पूछते रहते हैं। साथ ही खुद से भी जुड़ी कई बातों के बारे में बताते रहते हैं। इस बार कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के सामने उन्होंने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन उनके बारे में जो कुछ भी बता रहे थे, कार्तिक और विद्या उन्हें बस एक टक निहारते हुए सुनते ही जा रहे थे।