नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में अन्वेषण और तकनीक का हब बनाने के लिए सरकार अपना पूरा समर्थन देगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्षा उद्योग में परिवर्तनीय विचारों के चलते तकनीकी ने परंपरागत युद्ध को अपरंपरागत युद्ध में बदला जा रहा है।
दिल्ली में डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में ‘डेयर टु ड्रीम’ पहल के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नए विचारों को अगली पीढ़ी के शोध और स्टार्टअप के जरिये आगे लाया जाए।