वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार को आरोप लगाए कि एक भारतीय रॉ अधिकारी ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकी पन्नू को मारने की साजिश रची थी। यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान अंजाम दिया जाना था। संघीय अभियोजकों ने दावा किया कि अधिकारी की पहचान 39 वर्षीय विकास यादव के रूप में हुई है, जो भारत की विदेशी खुफिया सेवा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में कार्यरत था।
