नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर हो गई है। उसका सेमीफाइनल में जाना पाकिस्तान की जीत पर निर्भर था। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हरा दिया और इसी के साथ भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना,सपना ही रह गया। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के हारने पर सवाल उठ रहे हैं और ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया जो आमतौर पर होता नहीं है।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 11.4 ओवरों में महज 56 रनों पर हार गई।
छोड़े आठ कैच
इस मैच में पाकिस्तान टीम को सिर्फ अपने देश से ही समर्थन नहीं मिल रहा था बल्कि भारत से भी साथ मिल रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने टी20 इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक किया और नतीजा ये रहा कि वो तो हार गई और भारत की उम्मीदें भी तोड़ दीं। इस मैच में पाकिस्तान की फील्डरों ने आठ कैच छोड़े। ये कैच मुश्किल नहीं थे। कई कैच इसमें काफी आसान थे जो आसानी से पकड़े जा सके थे। ये कैच गर पकड़ लिए जाते तो न्यूजीलैंड की टीम और सस्ते में ढेर हो जाती।
हॉकी टीम ने भी किया था ऐसा
कुछ दिन पहले हॉकी के मैदान में ही कुछ ऐसा दिखा था जब पाकिस्तान की टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को सपोर्ट करने पहुंची थी। 17 सितंबर को खेले गए फाइनल में भारत और चीन की टीमें आमने-सामने थीं और पाकिस्तान की टीम चीन के झंडे लेकर स्टैंड में बैठी थी। भारत ने ये मैच 1-0 से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान हॉकी टीम को काफी ट्रोल किया गया था।
इसी को देखते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि ये टीम भी भारत को बाहर करने के लिए जान बूझकर हारी है। पाकिस्तान अगर ये मैच जीत जाती तो भारत का सेमीफाइनल में जाना तय होता। पाकिस्तान की जीत के बाद भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान,तीनों के चार-चार अंक होते और फिर नेट रनरेट पर मामला फंसता जहां टीम इंडिया बाजी मार ले जाती।