10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लाइमेक्स में पुराने कैरेक्टर की हुई एंट्री? Kartik Aaryan ने गलती से बता दिया नाम

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिर से कॉमिक टाइमिंग के साथ दर्शकों की रूह कंपाने के लिए बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। कार्तिक की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) दिवाली पर रिलीज हो रही है। इस बीच अभिनेता ने फिल्म की रिलीज से 16 दिन पहले ही क्लाइमेक्स को लेकर हिंट दे दिया है।

भूल भुलैया 3 में कई नए कलाकारों की एंट्री हुई है। प्रिय दर्शन निर्देशन भूल भुलैया में मंजुलिका बनीं विद्या बालन की भी कार्तिक आर्यन की फिल्म में वापसी हो रही है। इसके अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की भी एंट्री हुई है। कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार भी भूल भुलैया 3 में कैमियो करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया था।

कार्तिक आर्यन ने क्लाइमेक्स पर तोड़ी चुप्पी
अब कार्तिक आर्यन ने गलती से एक पुराने कलाकर के भूल भुलैया 3 में आने को लेकर हिंट दिया है। पिंकविला के साथ बातचीत में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वाकई फिल्म के लिए दो क्लाइमेक्स शूट हुए हैं और डायरेक्टर अनीस बज्मी, विद्या बालन और उनके अलावा इस बारे में किसी को नहीं पता है? तब अभिनेता ने कहा-

भूल भुलैया 3 में पुराने कलाकार की एंट्री
क्लाइमेक्स के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन के मुंह से उस पुराने कलाकार का नाम निकल गया, जो उनके साथ भूल भुलैया 2 में काम कर चुकी हैं। अभिनेता ने कहा-

कियारा का नाम लेते ही कार्तिक आर्यन सकबका गए और उन्होंने सॉरी कहते हुए बात को पलटने के लिए विद्या बालन का नाम लिया। साथ ही कहा कि यह लाइव तो नहीं है। इस बात से माना जा रहा है कि भूल भुलैया 2 में रीत बनीं कियारा आडवाणी भी नजर आ सकती हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …