12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

स्टीव स्मिथ से चीफ सेलेक्टर ने छीनी बड़ी जिम्मेदारी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में डर का माहौल!

नई दिल्ली। इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। दोनों ही देशों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। खासकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में हार बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसी कारण उसमें डर का मौहाल भी नजर आ रहा है। सीरीज से पहले चीफ सेलेक्टर ने स्टीव स्मिथ को एक बड़ी जिम्मेदारी से हटाने का एलान सरेआम कर दिया है।

भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचा है। इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह सीरीज अपने नाम करे और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाए।

स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ा फैसला
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई है। उनकी जगह टीम को ओपनर चाहिए था और ऐसे में स्टीव स्मिथ ने ये जिम्मेदारी ली थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया है कि स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग नहीं करेंगे। स्मिथ अब अपने पुराने बल्लेबाजी क्रम नंबर-4 पर खेलेंगे।

बेली ने सोमवार को कहा, “पैट कमिंस (कप्तान), एंड्रयू मैक्डोनाल्ड (कोच) और स्मिथ के बीच इस समय चर्चा हुई। स्मिथ ने ओपनिंग से अपने आप को हटाने और पुराने नंबर पर बल्लेबाजी करने की बात कही है। पैट और एंड्रयू ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह इस समर में नीचे बल्लेबाजी करेंगे।”

स्मिथ ने आठ पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग की है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से ओपनिंग करते हुए सिर्फ 171 रन ही निकले हैं। ये दिग्गज बल्लेबाज बतौर ओपनर अपने आप को स्थापित नहीं कर पाया और अब अपने पुराने नंबर पर लौटना चाहता है।

बढ़ा सिरदर्द
इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द बढ़ गया है। उसे एक अच्छा ओपनर चाहिए होगा जो टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सके। सेलेक्टर्स के पास इसके लिए कम समय बचा है। वहीं कैमरन ग्रीन का विकल्प भी सेलेक्शन कमेटी को खोजना होगा जो चोट के कारण छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …