नई दिल्ली। Jigra Box Office Collection Day 3: नॉन कमर्शियल फिल्म बनाने वाले निर्देशक के तौर पर वसन बाला को पहचाना जाता है। उनकी लेटेस्ट रिलीज का नाम जिगरा है, जिसकी मुख्य अदाकारा का नाम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। दशहरा की छुट्टी को मद्देनजर रखते हुए जिगरा को बड़े पर्दे पर उतारा गया है।
फेस्टिव सीजन में ठीक-ठाक कारोबार करने वाली जिगरा ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के दौरान बाजी पलटने में नाकाम रही है और कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन करने में बिछड़ गई है। जिसका अंदाजा आप आलिया की मूवी के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर जिगरा ने किया कमबैक
11 अक्टूबर को राम नवमी के खास अवसर पर जिगरा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। भाई बहन के पावन रिश्ते की प्यार की कहानी को इस मूवी में बखूबी दिखाया गया है। पहले और दूसरे दिन जिस हिसाब की उम्मीद जिगरा के कलेक्शन से लगाई जा रही थी, फिल्म उस पर औसतन खरी उतरी। लेकिन रिलीज के तीसरे दिन जोरदार कमबैक करने में जिगरा फेल हो गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रविवार के दिन आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा ने करीब 6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जोकि दूसरे दिन की तुलना में कम है। इस तरह से जिगरा कमाई के मामले में ओपनिंग वीकेंड औसतन गुजरा है।
इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि ओपनिंग वीकेंड आलिया भट्ट की फिल्म के लिए ठीक-ठाक गुजरा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असली परीक्षा वीक डे में होगी, जिसकी शुरुआत कल यानी सोमवार से होनी है।
विवादों में आलिया की जिगरा
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिव्या ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फेक बताया है। जिसके बाद जिगरा के निर्माता करण जोहर ने इशारों ही इशारों में उन्हें मूर्ख बोल दिया है। बता दें कि दिव्या की फिल्म शावी और जिगरा की कहानी काफी हद तक मिलती जुलती हैं।