2:49 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

‘क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली पहल है पीएम गतिशक्ति’, PM मोदी ने बताया, इससे किस तरह मिली देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान (पीएमजीएस-एनएमपी) भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरी है। इस पहल से विभिन्न क्षेत्रों में तेज और अधिक प्रभावी विकास हो रहा है।

पीएमजीएस-एनएमपी की शुरुआत 13 अक्टूबर, 2021 को विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-माडल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। पीएम गतिशक्ति आर्थिक वृद्धि और सतत विकास के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है जो सात इंजनों- रेलवे, सड़क, बंदरगाह, जलमार्ग, हवाई अड्डे, बड़े पैमाने पर परिवहन और लाजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित है।

‘विकसित भारत के सपने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा भारत’
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान ने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है। बिना किसी बाधा के विभिन्न हितधारकों को साथ लाने से लाजिस्टिक्स को बढ़ावा मिला है, विलंब कम हुआ है और कई लोगों के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति के कारण विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।

मोदी ने पीयूष गोयल की पोस्ट को भी किया टैग
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की पोस्ट को भी टैग किया। गोयल ने तीन वर्ष पूरे होने पर गतिशक्ति पहल की सराहना की थी। गोयल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मल्टीमाडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान की शुरुआत के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं।

लाजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित करके और कनेक्टिविटी को बढ़ाकर यह अग्रणी पहल परियोजनाओं का तेजी से और अधिक कुशल कार्यान्वयन सुनिश्चित करती है।’ उन्होंने कहा कि यह पहल आधुनिक व परस्पर जुड़े हुए बुनियादी ढांचे के नेटवर्क को विकसित करने और विकसित भारत के निर्माण के विजन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …