11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘दो मिनट में भूत बना दूंगा’, Bigg Boss 18 में बीजेपी नेता Tajinder Pal Bagga को खुलेआम मिली धमकी, बचा बवाल

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। शो की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स का स्वैग से स्वागत किया। वहीं, शो शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता और दो कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग तक शुरू हो गई।

पहले ही दिन हुआ घमासान
‘बिग बॉस’ शो ड्रामे, कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े और एक दूसरे को दी जाने वाली धमकी को लेकर लंबे समय से बज बना है। वहीं, ‘बिग बॉस 18’ क पहले ही दिन इसकी झलक देखने को मिली। यहां दो तगड़े कंटेस्टेंट्स तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच जबरदस्त बहस होते देखने को मिली। दोनों के बीच जुबानी जंग इस कदर बढ़ गई कि रजत ने तजिंदर को मारने की धमकी तक दे डाली।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …