नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में बना हुआ है। पहले हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद फिल्म सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप और अब ड्रग्स मामला। इस मामले में अब 29 साल की एक एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ रहा है जिन्हें ड्रग्स केस में फंसे ओमप्रकाश (Omprakash) के साथ स्पॉट किया गया।
दरअसल, ओमप्रकाश और उनके सहयोगी शिहास को कोच्चि के एक होटल से ड्रग की बड़ी बिक्री के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बाद में सीसीटीवी कैमरे से सामने आया कि होटल के रूम में उनसे मिलने मलयालम एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) भी गई थीं।