नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने जब से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की बात फैंस के साथ शेयर की है, तब से ही उनके चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। दर्द से कराहने के बाद भी एक्ट्रेस अपने वर्क कमिटमेंट्स को लेकर सीरियस हैं।
हिना खान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बीमारी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अगर कभी वह अस्पताल में भर्ती तक हुई हैं, तो इसकी जानकारी भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। वहीं, हाल ही में टेलीविजन इंडस्ट्री की इस नामी एक्ट्रेस ने एक इवेंट में शिरकत की, लेकिन यहां उनके लिए खड़ा होना तक मुश्किल हो गया।